दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2022 : Delhi Ration Card Online Apply Process 2022

राशन कार्ड किया है : राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जो की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Nation­al Food Secu­ri­ty Ser­vice) के तहत आता है. राशन कार्ड निम्नवर्गीय और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बहुत जरुरी है. Ration Card सरकार के द्वारा कम दरो पर दिया जाने वाला अभियान है. इसका लाभ गरीब परिवार के लोग लेते है. राज्य सरकार द्वारा अब हर राज्य में राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है l जिससे की लोग आसानी से घर बैठे बैठे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है l राशन कार्ड के द्वारा लोग राशन दूकान से सरकारी दरो पर गेहू, चावल और इत्यादी जरुरी उपलब्ध सामान प्राप्त कर सकते है l

delhirationcard proces
  • Save

दिल्ली Ration Card के लाभ 

  • राशन कार्ड का इस्तेमाल आप किसी भी जरुरी दस्तावेज जैसे की वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज के लिए कर सकते है l
  • राशन कार्ड को आप आवासीय प्रमाण पत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है l
  • इसके द्वारा आप सरकारी राशन दूकान से कम दरो पर सामान प्राप्त कर सकते है l
  • यह गरीब लोगो के लिए बहुत मतवपूर्ण है 

दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार । Types of Ration Card in Delhi

APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड) — इस प्रकार के राशन कार्ड उन परिवार के लिए है जो गरीबी रेखा से ऊपर है और उनका वार्षिक आय 1 लाख से कम हो । 

BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड) — इस प्रकार के राशन कार्ड उन परिवार के लिए जिनकी वार्षिक दस हज़ार रुपये से कम है । 

Anty­o­daya Anna Yojana-AAY (एए वायअन्त्योदय अन्न योजना) - यह योजना सिर्फ उसी परिवार के लिए है जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं है । यह अत्यंत गरीब लोगो के लिए होता है ।

Important Documents Required for Delhi Ration Card । दिल्ली राशन कार्ड के महत्वपूर्व दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल — 2 KW से निचे 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • सभी मेम्बर के आधार कार्ड 

Delhi Ration Card Online Application Process 2022 । दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने का प्रक्रिया 2022

  • आप https://nfs.delhigovt.nic.in/ पर जाकर Apply Online for Food Secu­ri­ty पर क्लिक करे या सीधा E‑District Del­hi पोर्टल पर जाए l राशन कार्ड अप्लाई इ‑डिस्ट्रिक्ट पर ही होगा आपको इसके अलावा कही और नहीं जाना आप निचे Fig­ure में देख पा रहे होंगे पोर्टल.
  • Save
  • अगर आप पहली बार पोर्टल पर जा रहे है तो New Reg­is­tra­tion के लिए यहाँ क्लिक करे, अगर आप पहले से पोर्टल पर Reg­is­tered है तो कृपया इस लिंक पर क्लिक करे (Edis­trict पोर्टल पर आ सिर्फ आधार और वोटर कार्ड का इस्तेमाल करके ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है).
  • Save
  • ऊपर के प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लॉग इन करने पर आपके सामने Edis­trict का Dash­board खुल जायेगा
  • डैशबोर्ड पर ऊपर menu में apply online का option आएगा उसमे जाकर आपको Apply for Ser­vices पर क्लिक करने होगा (Pend­ing Appli­ca­tion का उपयोग तब ही करना है जब आपका फॉर्म अधुरा रह गया हो उसे पूरा करने के लिए आप पेंडिंग एप्लीकेशन के प्रोसेस का पालन करे)
  • Apply for Ser­vices के भीतर दिल्ली सरकार द्वारा चलाये गए सभी form की लिस्ट आ जायेगा, आपको इसमें से Depart­ment of Food & Sup­ply में जाना होगा.
  • Save
  • Depart­ment of Food & Sup­ply के भीतर आपको Issuance of AAY/Priority House­hold Card पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद दिए गए सभी दिशा निर्देश के अनुशार आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म का पूरा भरना है.
  • अंत: में आपको Final Sub­mit पर क्लिक करना है. उसके बाद जो रिसीप्ट आएगा उसे आपको संभल कर रखना है.

Ration Card बनने में कितना समय लगता है (Duration of Approval of राशन कार्ड)

सरकार के दिशा निर्देश अनुशार राशन कार्ड बनने में अधिक से अधिक 30 दिन (30 Days) का समय लगता है । लेकिन ऐशा नहीं है क्युकी दिल्ली में सरकारी वजहों से अभी राशन कार्ड बनाने में दिशा निर्देश दिए गए समय से अधिक समय लगता है ।

Delhi Ration Card Status l दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस चेक करे 

  • Vis­it NFS Por­tal (nfs.delhigovt.nic.in).
  • इस वेबसाइट पर Right Side में Track Food Secu­ri­ty Appli­ca­tion का आप्शन है उसपर क्लिक करे 
  • Track Food Secu­ri­ty Appli­ca­tion के पेज के भीतर आप अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर या अन्य उपलब्ध आप्शन, इनमे से किसी एक नंबर को भर के Search कर सकते है l
  • Save
  • इसके बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जायेगाl

Delhi e‑Ration Card Download Process l दिल्ली इ‑राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

  • राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले आप NFS Por­tal (nfs.delhigovt.nic.in) पर जाए l 
  • इस वेबसाइट के भीतर Right Side में Get E‑Ration card का आप्शन है l
  • Get e ration Card पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको सारे डिटेल्स उपलब्ध करवाने है जैसे की राशन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर और नाम l
  • Save
  • सारे डिटेल्स भरने के आप आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगाl
  • सही OTP डालने के बाद आपके राशन कार्ड में जितने मेम्बर है उसमे से किसी एक का हेड के अलावा उनका भी आधार नंबर डालना होगा l (ध्यान रहे अगर हेड राशन में अकेला है तो उसी के आधार नंबर का प्रयोग करे)
  • ऊपर के सभी प्रक्रिया को पूरा होजाने के बाद आप Down­load पर क्लिक करे उसके बाद आपका राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा l

How to Change Mobile Number in Ration Card l राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले 

आप मोबाइल नंबर बदलने के प्रक्रिया को दो तरीके से कर सकते है l पहला तो NFS के वेबसाइट और पर दूसरा edis­trict के पोर्टल पर l निचे आप दोनों तरीके को समझे और पूर्ण करे 

पहला / First Process (NFS Portal)

  • पहले आपको NFS के पोर्टल पर जाना हैl इस पोर्टल पर राईट साइड में Change Mobile Num­ber का आप्शन हैl
  • Change Mobile Num­ber के आप्शन पर जाकर उसमे जरुरी मांगे गए डिटेल्स भरे l
  • Save
  • उसके बाद आप Sub­mit पर क्लिक करे l

दूसरा / Second Process (edistrict Portal)

  • इसके लिए आपको Del­hi Gov­ern­ment के आधिकारिक वेबसाइट edis­trict por­tal (edistrict.delhigovt.nic.in) पर जाना होगाl
  • इसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा l लॉग इन हो जाने के बाद आपको Apply Online पर Apply for Ser­vices पर जाना होगा 
  • इसमें फिर आपको Depart­ment of Food Sup­ply ढूँढना है l डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड सप्लाई के भीतर आपको Oth­er Details Upda­tion in the AAY/Priority House­hold Card पर क्लिक करना है l
  • Save
  • अगले पेज पर आपको अपना राशन कार्ड Fill करना हैl
  • इसके बाद दिए गए दिशा निर्देश अनुशार फॉर्म भरकर Final Sub­mit करना है l

दिल्ली राशन कार्ड घर बैठे (Door to Door) बनवाने के तरीके l Delhi Ration Card Door to Door Apply Process

  • Save

दिल्ली में राशन कार्ड बनाना अब और भी आशान होगया है आप घर बैठे बैठे बिना कही जाए आप राशन कार्ड बनवा सकते है l आपको करना सिर्फ एक कॉल है l एक कॉल करके आप Appoint­ment बुक कर सकते है l दिल्ली सरकार के द्वारा उनके अधिकारी आपके घर आकर राशन कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जायेंगेl वो भी मात्र Rs. 50 के फीस में l

Door to Door Step Ser­vice Num­ber : 1076

दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई कैसे करना है ?

दिल्ली का राशन कार्ड आप ऑनलाइन edis­trict के पोर्टल पर जाकर कर सकते हो l 

दिल्ली में राशन कार्ड बनने में कितना समय लगता है ?

दिल्ली में राशन कार्ड के बनने का अवधि 30 दिन का है लेकिन इन दिनों इसे बनने में 30 दिन से अधिक समय लगता है l

दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है ?

आधार कार्ड, बिजली बिल — 2 KW से निचे, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो और सभी मेम्बर के आधार कार्ड 

दिल्ली में कितने प्रकार के राशन कार्ड है ?

दिल्ली में राशन कार्ड तीन प्रकार के है : APL Ration Card (APL राशन कार्ड), BPL Ration Card (BPL राशन कार्ड) और Anty­o­daya Anna Yojana-AAY (अन्त्योदय अन्न योजना).

Leave a Comment

Share via
Copy link
Verified by MonsterInsights