प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee):- प्रणब कुमार मुखर्जी ( जन्म: 11 दिसम्बर 1935, पश्चिम बंगाल‑मृत्यु 31 अगस्त 2020 दिल्ली) भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। 31 अगस्त 2020 को उनका निधन दिल्ली के अस्पताल में फेफड़े में संक्रमण के कारण हुआ था। उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट भी सकारात्मक आई थी।

तो आइये जानते हैं भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जीवन पर आधारित प्रश्न‑उत्तर ।
Q1. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर- 11 दिसंबर 1935
विवरण:-प्रणव मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में किरनाहर शहर के निकट स्थित मिराती गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के यहाँ हुआ था।
Q2. प्रणब मुखर्जी के माता पिता का क्या नाम था ?
उत्तर– कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी
विवरण:- उनके पिता 1920 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होने के साथ पश्चिम बंगाल विधान परिषद में 1952 से 1964 तक सदस्य और वीरभूम (पश्चिम बंगाल) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे।उनके पिता एक सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत के परिणामस्वरूप 10 वर्षो से अधिक जेल की सजा भी काटी थी।
Q3. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) को भारत रत्न कब मिला था ?
उत्तर- 26 जनवरी 2019
26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है
विवरण:- 2008 में उन्हें पद विभूषण से भी सम्मानित किया गया था
Q4. प्रणब मुखर्जी की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर- 31 अगस्त 2020
विवरण:-प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दोपहर 12:07 बजे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में जमे खून को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी ।
मुखर्जी को बाद में फेफड़े में संक्रमण हो गया।सर्जरी से पहले उनकी कोरोना जांच भी कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट सकारात्मक आई थी।उनका निधन 31 अगस्त 2020 को दिल्ली के अस्पताल में हुआ।
Q5. प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति कब बने थे ?
उत्तर- 25 जुलाई 2012
विवरण:- उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। सीधे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिपक्षी प्रत्याशी पी.ए. संगमा को हराया।
Q6. प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखी गई किताब का क्या नाम हैं ?
उत्तर– द कोलिएशन ईयर्स: 1996–2012
विवरण:- प्रणब मुखर्जी ने किताब ‘द कोलिएशन ईयर्स: 1996–2012’ लिखा है
Q7. प्रणब मुखर्जी की पत्नी का क्या नाम था ?
उत्तर– शुभ्रा मुखर्जी
विवरण:- बंगाल भारत में वीरभूम जिले के मिराती (किर्नाहार) गाँव में 11 दिसम्बर 1935 को कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के घर जन्मे प्रणव का विवाह बाइस वर्ष की आयु में 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी के साथ हुआ था।
Q8. प्रणब मुखर्जी ने किस कॉलेज से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी ?
उत्तर– सूरी विद्यासागर कॉलेज
विवरण: प्रणव मुखर्जी ने वीरभूम के सूरी विद्यासागर कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की, जो उस समय कलकत्ता विश्वविद्यालयसे सम्बद्ध था।कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर के साथ साथ कानून की डिग्री हासिल की। वे एक वकील और कॉलेज प्राध्यापक भी रह चुके हैं। उन्हें मानद डी.लिट उपाधि भी प्राप्त है।
9. प्रणब मुखर्जी पहली बार राज्यसभा सांसद कब बने थे ?
उत्तर- 1969
विवरण:- प्रणब मुखर्जी 1969 में इंदिरा गांधी की मदद से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य चुने गए थे।
Q10. प्रणब मुखर्जी पहली बार किस जगह से लोकसभा सांसद चुने गए थे ?
उत्तर– जंगीपुर
विवरण:- 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रणब मुखर्जी पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए। जंगीपुर (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से पहली बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले प्रणव मुखर्जी को लोकसभा में सदन का नेता बनाया गया। उन्हें रक्षा, वित्त, विदेश विषयक मन्त्रालय, राजस्व, नौवहन, परिवहन, संचार, आर्थिक मामले, वाणिज्य और उद्योग, समेत विभिन्न महत्वपूर्ण मन्त्रालयों के मन्त्री होने का गौरव भी हासिल है ।
Q11. प्रणब मुखर्जी द्वारा बनाई गई पार्टी का क्या नाम था ?
उत्तर- राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस
विवरण:- 1986 में प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली। कई साल तक वह अलग ही रहे। आखिरकार राजीव गांधी से समझौते के बाद 1989 में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था।
Q12. प्रणब मुखर्जी और अमेरिकी विदेश सचिव कोंडोलीजा राइस ने धारा 123 समझौते पर हस्ताक्षर कब किए थे ?
उत्तर– 10 अक्टूबर 2008
विवरण:- 10 अक्टूबर 2008 को प्रणब मुखर्जी और अमेरिकी विदेश सचिव कोंडोलीजा राइस ने धारा 123 समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
Q13. प्रणब मुख़र्जी को योजना आयोग का उपाध्यक्ष कब बनाया गया था ?
उत्तर- 24 जून 1991
विवरण:- प्रणब मुखर्जी वर्ष 1991 से 1996 तक तत्कालीन योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे। वे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और अफ्रीकी विकास बैंक के प्रशासक बोर्ड के सदस्य भी थे।
Q14. इंदिरा गाँधी के सरकार में प्रणब मुख़र्जी (Pranab Mukherjee) को वित्त मंत्री कब बनाया गया था ?
उत्तर– 15 जनवरी 1982
विवरण:- प्रणब मुखर्जी वर्ष 2009 से 2012 तक तथा वर्ष 1982 से 1984 तक देश के वित्त मंत्री रहे।इसके अलावा, वह वर्ष 2004 से 2006 तक देश के रक्षा मंत्री और वर्ष 2006 से 2009 तक देश के विदेश मंत्री भी रहे।
Q15. प्रणब मुख़र्जी (Pranab Mukherjee) को सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से कब सम्मानित किया गया था ?
उत्तर- 1997
विवरण:- प्रणब मुखर्जी को 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से सम्मानित किया गया था ।
Q16.प्रणब मुख़र्जी (Pranab Mukherjee) ने पत्रकार के रूप में किस संस्थान में काम किया था ?
उत्तर- देशेर डाक
विवरण:- प्रणब मुखर्जी ने पहले एक कॉलेज प्राध्यापक के रूप में और बाद में एक पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। वे बाँग्ला प्रकाशन संस्थान देशेर डाक (मातृभूमि की पुकार) में भी काम कर चुके हैं।
Q17. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) ने आईएमएफ और विश्व बैंक से जुड़े ग्रुप‑24 की बैठक की अध्यक्षता कब की थी ?
उत्तर– 1984
विवरण:- सन 1984 में प्रणब मुखर्जी ने आईएमएफ और विश्व बैंक से जुड़े ग्रुप‑24 की बैठक की अध्यक्षता की थी ।