Surviving Member Certificate Delhi Online Application Process | उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र दिल्ली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

del­hi sur­viv­ing mem­ber cer­tifi­cate | दिल्ली sur­viv­ing मेम्बर सर्टिफिकेट ऑनलाइन | उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र | how to apply sur­viv­ing mem­ber cer­tifi­cate | edis­trict sur­viv­ing mem­ber cer­tifi­cate | Legal Heir Cer­tifi­cate Online 

दिल्ली Surviving मेम्बर सर्टिफिकेट क्या होता है ?

Sur­viv­ing मेम्बर सर्टिफिकेट एक प्रकार का प्रमाण पत्र है जिसमे की हम मृत्यु होने वाले व्यक्ति के घर में जीवित व्यक्ति का विवरण सरकार को देते है l इसे हम उत्तराधिकारी प्रमाण पात्र भी कहते है l सरकारी किसी भी लाभ के लिए आपको Sur­viv­ing Mem­ber Cer­tifi­cate बनवाना अनिवार्य है l

surviving member certificate
  • Save

उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स | Documents Required for Surviving Member Certificate

आवेदक के आई डी प्रूफ 

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट

मृतक के प्रूफ 

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • फोटो आई डी प्रूफ — आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पेन कार्ड या कोई अन्य सरकारी दस्तावेज 

एफिडेविट

मृतक के अलावा घर में जितने भी मेम्बर है उन सबके नाम से अलग अलग एफिडेविट बनाकर लगाना है.

एफिडेविट को 100kb के भीतर कैसे सेट करे | Compress Affidavit to 100kb

Sur­viv­ing Mem­ber Cer­tifi­cate में एफिडेविट एक महत्वपूर्व डाक्यूमेंट्स है इसको अपलोड करना अनिवार्य है. अगर आप एफिडेविट अपलोड नहीं करते है तो आपका एप्लीकेशन फाइनल सबमिट नहीं हो पायेगा. इसीलिए हम आपको बता रहे है की कैसे आपको अपने एफिडेविट को 100kb के भीतर com­press करना है.

  1. सबसे पहले आप एफिडेविट को स्कैन करे l
  2. एफिडेविट कम से कम दो पेज का होना जरुरी है, दोनों पेज का एक Sin­gle PDF बना ले l
  3. इसके बाद आपको इस Click here वेबसाइट पर जाना है l
  4. इसमें आपको अपने एफिडेविट के पीडीऍफ़ को अपलोड करना है l
  5. फिर उसमे साइज़ सेट करने का आप्शन आएगा उससे आप अपने पीडीऍफ़ को 100kb के भीतर कॉम्प्रेस करलेl
  6. कॉम्प्रेस करने के बाद उसको वेबसाइट पर अपलोड करदे l

उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र आवेदन का प्रक्रिया | Surviving Member Certificate Online Application Process

  1. सबसे पहले आपको edistrict.delhigovt.nic.in के पोर्टल पर जाना है.
  • Save
  1. अगर आप पहली बार पोर्टल पर जा रहे है तो New Reg­is­tra­tion के लिए यहाँ क्लिक करे, अगर आप पहले से पोर्टल पर Reg­is­tered है तो कृपया इस लिंक पर क्लिक करे (Edis­trict पोर्टल पर आ सिर्फ आधार और वोटर कार्ड का इस्तेमाल करके ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है).
  • Save
  1. डैशबोर्ड पर ऊपर menu में apply online का option आएगा उसमे जाकर आपको Apply for Ser­vices पर क्लिक करना होगा (Pend­ing Appli­ca­tion का उपयोग तब ही करना है जब आपका फॉर्म अधुरा रह गया हो उसे पूरा करने के लिए आप पेंडिंग एप्लीकेशन के प्रोसेस का पालन करे)
  2. Apply for Ser­vices पर जाने के बाद Issuance of Sur­vivng Mem­ber Cer­tifi­cate पर क्लिक करना है.
  • Save
  1. इसके बाद जो पेज आएगा उसमे आपके द्वारा भरा गया सब डिटेल उपलब्ध होगा आपको उसे अच्छे से चेक कर लेना है अगर उसमे कोई भी गलती हो तो उसे इसी स्टेप पर सुधार कर लीजिये. चेक करने के बाद आपको Con­tin­ue पर क्लिक करना है.
  2. अब आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा उस फॉर्म को आपको पुरे ध्यान से भरना है. सभी जानकारी जैसे की Pur­pose of Cer­tifi­cate, Rela­tion with Deceased, Name of Deceased, Father Name of Deceased, Hus­band Name of Deceased, Moth­er Name of Deceased, Gen­der of Decease, Address of Deceased, Death Cer­tifi­cate No., Death Cer­tifi­cate Date and Date of Death. इन सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भड़े.
  • Save
  1. इसके बाद निचे Details of Sur­viv­ing Fam­i­ly Meme­brs को भरना है. इसके भीतर आपको सभी मेम्बेर्स के नाम से बने एफिडेविट को लगाना है उनके फोटो और आधार कार्ड के साथ. अगर एक से अधिक मेम्बर है फॅमिली में तो आपको Add Row पर क्लिक करके सबका डिटेल्स एफिडेविट के साथ लगाना है .
  • Save
  1. सबका डिटेल्स सही से और ध्यान से भरने के बाद Con­tin­ue to Next पर क्लिक करना है. 
  2. अगला पेज List of Sup­port­ing Doc­u­ment for Self पेज खुलेगा. इसमें आपको सब मांगे हुए डाक्यूमेंट्स जैसे की Iden­ti­ty Proof of Appli­cant, Proof of Death, Res­i­dence Proof, Self Dec­la­ra­tion और अन्य बचे हुए डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है.
  • Save
  1. सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड होजाने के बाद आपको Con­tin­ue to Next पर क्लिक करना है.
  2. अगले पेज में Appli­cants का फोटो अपलोड करना है. फोटो अपलोड होने के बाद आपको Con­tin­ue to Final Sub­mit पर क्लिक करना है. 
  3. इस पेज पर अबतक आपने जो भी इस फॉर्म में फिल किया है वो सब लिखा है कृपया सबको ध्यान से चेक करले अगर कोई भी कही गलती हो तो उसे यहाँ सही कर सकते है. चेक करने के बाद आपको Final Sub­mit पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपके फ़ोन में एक OTP आएगा वो OTP आप आपको उसमे भरना होगा उसे भरने के बाद आपके सामने आपका एप्लीकेशन रसीद आजायेगा वो रसीद की कॉपी निकल कर अपने पास संभल कर रखे. 
  5. इनसब Process के कम्पलीट होजाने के बाद आपको अपने SDM ऑफिस सारे ori­gion­al doc­u­ments के साथ, जमा होने के 7 दिन के भीतर जाना है. 
  6. उसके बाद SDM से वेरिफिकेशन होने के बाद आपको 14–15 दिन में आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है.

Door to Door Step Service Delhi Government

आप घर बैठे बैठे भी Sur­viv­ing Mem­ber Cer­tifi­cate के लिए आवेदन कर सकते है l इसके लिए आपको बस एक नंबर पर फ़ोन करना है उसके बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी आपके घर खुद आकर इस फॉर्म को अप्लाई करेंगे वो भी मात्र 50 रुपैये में l

Call : 1076

  • Save

2 thoughts on “Surviving Member Certificate Delhi Online Application Process | उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र दिल्ली ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Verified by MonsterInsights